DSLR जैसे कैमरा वाला Realme का जबरदस्त स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कम दाम में मिलेगा 8GB रैम

रियलमी कंपनी ने मिनी कैप्सूल फीचर के साथ एक नया स्मार्टफोन रियलमी नार्जो N53 लॉन्च किया है, जो 450 निट्स पीक ब्राइटनेस, 4GB वर्चुअल रैम तथा 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।  

Realme Narzo N53

तो आइए जानते हैं, Realme Narzo N53 स्मार्टफोन में दिए गए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में। 

Realme Narzo N53 Smartphone All Features And Specification 

Camera – रियलमी नार्जो N53 स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है तथा पीछे वाले भाग में रियलमी कम्पनी ने 50MP वाइड एंगल कैमरा के साथ Panoramic view फीचर दिया है। 

Battery – रियलमी नार्जो N53 स्मार्टफोन में 33W SuperVooc चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – रियलमी नार्जो N53 स्मार्टफोन को Black तथा Gold कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। 

Display – रियलमी नार्जो N53 स्मार्टफोन में 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.74 इंच Color IPS स्क्रीन दिया गया है, जो 390 PPI पिक्सल डेंसिटी और 85.5% स्क्रीन टू बॉडी ratio के साथ आता है। 

Processor – रियलमी नार्जो N53 स्मार्टफोन में 1.8 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है। 

RAM And ROM – रियलमी नार्जो N53 स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। 

Weight & Dimension – फोन का कुल वजन 182 ग्राम तथा डायमेंशन 76.7×167.3×7.5mm है। 

Release Date – रियलमी नार्जो N53 स्मार्टफोन को 18 May 2023 को रिलीज किया गया था। 

Realme Narzo N53 Smartphone Price Detail 

रियलमी नार्जो N53 स्मार्टफोन के (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) का प्राइस 8,750 रूपए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top